दो दर्जन से अधिक मरे मिले पन्ना में कबूतर

पन्ना
एमपी के पन्ना में सोमवार को एक साथ 25 से ज्यादा मृ़त कबूतरों के मिलने से हड़कंप मच गया है। प्रदेश के कई जिलों में पक्षियों की मौत और बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद यहां भी इसका खतरा पैदा हो गया है। लोग दहशत में हैं क्योंकि अब तक कौआ, मुर्गी और उल्लूओं की मौत के मामले सामने आए थे। कबूतरों की मौत का या संभवतः पहला मामला है। फिलहाल, मृत कबूतरों को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया है। इनके सैंपल भोपाल भेजे गए हैं। सैंपल की जांच के नतीजे आने के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हो पाएगी।

इससे पहले मालवा क्षेत्र के कई जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इसकी शुरुआत इंदौर से हुई और अब तक खरगोन, मंदसौर, देवास, आगर मालवा और शाजापुर में मृत कौओं में इसके वायरस पाए गए हैं। श्योपुर में उल्लू की मौत हुई है जबकि इंदौर में मुर्गियों के सैंपल में भी इसके वायरस होने का पता चला है।

Source : Agency

9 + 15 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]